Aamir Khan and wife Kiran Rao cast their Vote at Bandra polling Booth. Superstar Aamir Khan was among the early voters in Mumbai on Monday, visiting the polling booth at St. Anne's High School in Bandra with his wife filmmaker Kiran Rao. Watch to know more .
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने सोमवार को बांद्रा के सेंट एनीज़ हाई स्कूल में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान केंद्र के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, अभिनेता ने कहा, “मतदान का दिन बहुत महत्वपूर्ण है और हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा हैं।
#LokSabhaElection2019 #AamirKhan #KiranRao #AamirKhanWifeKiranRao